एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी तस्वीरों या फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद अब उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। पंत अपनी मां से मिलने रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही उर्वशी गुमनाम पोस्ट कर दुआ मांगती हैं तो कभी अस्पताल के बाहर। इससे लोगों को बात करने का मौका मिलता है। वो समझ जाते हैं कि उर्वशी इशारों-इशारों में किसके बारे में बात कर रही हैं। इनके बीच पहले के कनेक्शन की वजह से भी लोग अंदाजा लगाते हैं।
बता दें कि साल 2018 में ऐसी खबरें आई थीं कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के रिश्ते की खबरों के बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आईं। खबरें ये भी हैं कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को वॉट्सऐप पर भी ब्लॉक कर दिया था।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ ने उर्वशी को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया था। उस वक्त उर्वशी के मैनेजर ने कहा था कि यह एक्ट्रेस और ऋषभ दोनों का फैसला था और दोनों ने एक दूसरे को पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर ब्लॉक कर दिया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऋषभ ने उर्वशी को ब्लॉक कर दिया था क्योंकि वह अपने रिश्ते के मामले में ‘चीजों को आगे नहीं ले जाना चाहते थे’।