लॉकडाउन के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ लोगों का रुझान खासा बढ़ गया है। बड़े पर्दे की फिल्मों से ज्यादा लोगों को ओटीटी पर रिलीज होने वाले शोज, फिल्मों और वेब सीरीज आदि का इंतजार रहता है। इसकी एक वजह ये भी है कि ओटीटी पर लोगों को अपनी भाषा और पसंद के अनुसार अलग-अलग जॉनर की फिल्में, सीरीज मिल जाती हैं। हालांकि कई ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म हैं, जिनपर भर-भरकर बोल्ड कंटेंट परोसा जाता है। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज हैं, जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड सीन की भरमार है और ये ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर फ्री में मौजूद हैं। तो चलिए जानते हैं इन बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट।
‘हैलो मिनी’
‘हैलो मिनी’ सबसे चर्चित सीरीज में से एक है, जो एमएक्स प्लेयर पर फ्री में मौजूद हैं। इसी सीरीज में जबरदस्त बोल्ड सीन परोसे गए हैं। अगर आप सस्पेंस जॉनर के शौकीन है तो भी यह सीरीज आपके मनोरंजन के लिए बेहतरीन हो सकती है। हालांकि हद से ज्यादा बोल्ड सीन होने की वजह से इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता।
‘मस्तराम’
एमएक्स प्लेयर पर फ्री वेब सीरीज की बात करें तो ‘मस्तराम’ में भी काफी बोल्ड सीन परोसे गए हैं। इसलिए अगर आप यह सीरीज देखने चाहते हैं तो अकेले में ही देखें। इस बेव सीरीज के हर एपिसोड में अलग-अलग अभिनेत्रियां नजर आई हैं। मस्तराम एक ऐसे लेखक की कहानी है जो अपनी कल्पना की कहानियों में ऐसे किरदार बुनता है जो हॉटनेस से भरे हैं।
‘मोंटू पायलट’
वेब सीरीज मोंटी पायलट भी उन वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है जिसमें बोल्ड सीन की भरमार है। हालांकि यह सीरीज मूल रूप से बंगाली भाषा में बनाई गई है लेकिन इसका हिंदी डब वर्जन भी मौजूद है।
‘डैमेज्ड’
एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में सस्पेंस के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाया गया है। अमृता खानविलकर और करीम हाजी की मुख्य भूमिका वाली इस वेब सीरीज में मेकर्स ने खूब बोल्ड सीन परोसे हैं।
‘पेइंग गेस्ट’
इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। यह भी एक ऐसी सीरीज है जो एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में मौजूद है। हालांकि बोल्ड सीन की वजह से इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है।