बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में वरुण धवन ने फैन का बनाया हुआ ग्राफिक पोस्ट किया था, जिसमें वह अलग-अलग लुक में नजर आ रहे थे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच वरुण धवन को ये पोस्ट करना मंहगा पड़ गया और उनकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया।
वरुण धवन एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। एक ट्रोलर ने सोशल मीडिया पर वरुण धवन को उनकी पत्नी नताशा दलाल के साथ एयरपोर्ट पर साथ में देखकर कमेंट किया। जिसपर वरुण धवन ने भी रिप्लाई कर ट्रोलर को शांत करा दिया है। आइए जानें क्या है पूरा मामला?
एक्टर वरुण धवन बुधवार (21 अप्रैल) को अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मुंबई लौटे। वरुण धवन जीरो अरुणाचल प्रदेश से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग कर मुंबई लौटे थे। एयरपोर्ट पर वरुण धवन ने पेपराजी और फोटोग्राफर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा था।
वरुण धवन और नताशा दलाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी वीडियो पर एक यूजर ने वरुण धवन को टैग करते हुए लिखा, ”आप छुट्टियां मनाने बाहर गए थे और पेपराजी को बोल रहे हैं कि दूर हटो और सोसल डिस्टेंसिंग करो। अब आप वापस आते हैं और शिकायत करते हैं। जब आपके देश के लोग मर रहे हों तो अपना विशेषाधिकार (प्रिविलेज) दिखाना बंद कर दें।”
View this post on Instagram
वरुण धवन ने रिप्लाई किया, ”आपकी सोची हुई धारणा बिल्कुल गलत है। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था, मैं छुट्टियां मना कर वापस नहीं आ रहा हूं। और क्या मतलब है ‘उन्हें एक मौका दिया?’ आप उन्हें मौका कैसे नहीं देते? मेरे लोगों ने भी कोविड में अपनी जान गंवाई हैं। इसलिए कृपया आप अपने आप को ज्यादा मान्यता ना दें।”
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वरुण धवन कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में जल्द ही दिखने वाले हैं। फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं।