सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेताओं में होती है। यूएस की एक लीडिंग मैगजीन ने कभी सलमान खान को दुनिया का सातवां सबसे हैंडसम आदमी बताया था। ‘भाईजान’ के नाम से चर्चित सलमान कि फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि कई अभिनेत्रियों ने भी उन पर दिल हारा है। ‘विजय’, ‘त्रिदेव’ और ‘मिट्टी और सोना’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सोनम भी कभी उनके लुक्स पर मर मिटी थीं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सलमान खान से बहुत आकर्षित थीं।
सलमान खान से आकर्षित थीं सोनम
सोनम से पूछा गया कि बॉलीवुड में कौन सा एक्टर है, जिनसे वह बहुत आकर्षित थीं। इस सवाल पर पहले तो उन्होंने चुप्पी साधी। बाद में जवाब में कहा ‘सलमान खान।’ हालांकि इसके बाद सोनम ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी सलमान खान के साथ काम नहीं किया।
अमिताभ बच्चन की तारीफ में सोनम ने कही यह बात
सोनम ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के साथ फिल्म ‘अजूबा’ में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। उन्होंने कहा, ‘फिल्मिस्तान स्टूडियो में शशि जी ने मेरी तरफ देखा और कहा, ये शहजादी लगेगी। वह बहुत बेहतरीन इंसान थे। अमित जी बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं। दूसरा अमिताभ बच्चन कभी नहीं हो सकता। अजूबा फिल्म में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’
जानें सोनम के बारे में
सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। बहुत लोकप्रिय अभिनेता रजा मुराद की भतीजी हैंं। सोनम की इंडस्ट्री में एंट्री तो फिल्म विजय से हुई थी। उन्हें यश चोपड़ा ने लॉन्च किया था। लेकिन उन्हें पहचान मिली थी फिल्म ‘त्रिदेव’ से। इस फिल्म का गाना ‘तिरछी टोपी वाले’ काफी हिट हुआ था, जिसके बाद से सोनम को बड़े पर्दे पर ‘ओए ओए गर्ल’ के नाम से पहचाना जाने लगा।