इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तोड़े कई के घर एक ने तो सलमान खान की बहन का घर तोड़ने की कोशिश जाने क्या खबर

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तोड़े कई के घर एक ने तो सलमान खान की बहन का घर तोड़ने की कोशिश जाने क्या खबर

Bollywood

हाल ही में नीना गुप्ता ने भी अपनी किताब सच कहूं के ज़रिए नई अभिनेत्रियों को नसीहत दी थी कि शादीशुदा मर्दों से दूर रहे। हालांकि इन नसीहतों को मानता कौन है। यही वजह है कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों पर स्टार्स के घर तोड़ने के आरोप लग चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिनका अपने ही शादीशुदा को-स्टार्स के साथ नाम जुड़ा। इस लिस्ट में फातिमा शेख से यामी गौतम तक के नाम शामिल है

फातिमा सना शेख

फ़िल्म दंगल में आमिर की बेटी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख बीते दिनों काफी सुर्खियों में थी। इसकी वजह थी आमिर खान का अपनी दूसरी पत्नी से अलग होना, दरअसल बीते दिनों आमिर और किरण ने यह घोषणा की कि वे अब आपसी सहमति से 15 साल पुरानी शादी तोड़ रहे हैं। आमिर और किरण की इस घोषणा के बाद फातिमा का नाम ट्रेन्ड करने लगा, कहा जाने लगा कि फातिमा की वजह से ही आमिर और उनकी पत्नी किरण के रिश्ते में दरार आई थी।

 हेमा मालिनी 

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहलाने वाली हेमा मालिनी को भी घर तोड़ू की उपमा दी जाती है। दरअसल हेमा मालिनी उस वक्त धरम पाजी के लाइफ में आई जिस वक्त वे पहले से शादी शुदा थे। मगर इसके बाद भी धर्मेंद्र अपने दिल पर काबू नहीं रख पाए और हेमा मालिनी के आगे घुटने टेक दिए। कहा जाता है कि धरम पाजी की पहली पत्नी प्रकाश कौर इस वजह से अब तक उनसे नाराज है।

यामी गौतम

बॉलीवुड की नेचुरल ब्यूटी में शुमार यामी गौतम ने हाल ही में फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए। हालांकि इससे पहले उनका नाम पुलकित सम्राट के साथ जुड़ा था। मीडिया की खबरों की माने तो यामी गौतम की वजह से पुलकित सम्राट और सलमान की रखी बहन श्वेता रोहिरा एक दूसरे से अलग हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

Rohit saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from BIT Moradabad. I am Capable to run Online Business and Now running live36daily Journalist