पति और पत्नी दोनों के ही बीच में एक तरह की अंडरस्टैंडिंग होनी बहुत ही ज्यादा जरूरी मानी जाती है क्योंकि अगर ये न हो तो फिर कही न कही दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ ही जाता है और आप भी इस बात को मानते होंगे. अगर हम लोग बात करते है अभी की तो यहाँ पर हम एक रिश्ते की बात कर रहे है जहाँ पर पति और पत्नी दोनों के ही बीच में बहुत ही अधिक करीबी हम लोगो को तो देखने में आती रहती है लेकिन सही मायनों में अगर हम लोग बात करते है तो यहाँ पर कुछ और ही होता है.
पति ने लगाया बीवी के बेडरूम में कैमरा
ये मामला बाहर का है जहां पर मेलानिया को कुछ दिनों से पति देख रहा था और समझ भी रहा था कि उसकी बीवी अब थोडा सामान्य रूप से बर्ताव नही कर रही है बल्कि उसका बर्ताव काफी ज्यादा बदल सा गया है और वो अलग तरीके से बिहेव करने लग गयी है. मेलानिया काफी थकी थकी सी रहने लगी है और काफी चिढ़ी चिढ़ी सी भी होती थी. कही न कही ये बहुत ही अलग तरीके का वक्त होता है जिसमे पति थोडा उलझ जाता है.
जब पति ने इस बात पर बीवी के रूम में कैमरा लगा दिया और कैमरा लगाने के बाद में वो बस वहाँ से आ ही गया. अब दो दिन बाद उसने कैमरा देखा तो वो पत्नी की हालत देखकर के इमोशनल हो गया. उसने देखा कि वो खुद तो उठकर के नहा धोकर काम पर चला गया लेकिन उसकी बीवी उसके बच्चे को संभाल रही है. वो बार बार उससे आकर के चिपक रहा है, उसे सुला रही है कभी वो बिस्तर गीला कर देता है तो उसे संभाल रही है. साथ ही साथ में फिर घर का काम भी देख रही है और बच्चे को खिला पिला और धुला रही है
इतना सब कुछ एक साथ करने के कारण वो इतनी थकी थकी रहती थी और उसे एहसास हुआ कि उसने अपनी पत्नी पर शक करके कितनी बड़ी गलती है फिर उसने वो विडियो इन्टरनेट पर शेयर करके पत्नी के बारे में बताया और उसे सबके सामने अपनी तरफ से सलाम भी किया.