तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता ने खुद खोला अपना राज, बताया-मेरे साथ पड़ोसी, टीचर, कजिंस सबने बनाय शारीरिक संबंध

Bollywood

घर-घर में अपनी ख़ास पहचान रखने वाले हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ का हर एक किदार दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना चुका है. इस धारावाहिक में काम करने वाले हर एक कलाकार को दर्शक अच्छे से जानते हैं. कई किरदार ऐसे है जो शुरु से शो के साथ जुड़े हुए हैं. शो में बबिता के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री का नाम मुनमुन दत्ता है.

मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उलटा चश्मा का अभिन्न हिस्सा है. वे शो के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक है. साथ ही मुनमुन काफी ख़ूबसूरत भी है. मुनमुन शो के अलावा अक्सर अपनी निजी जिनगी को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती है. वे उस समय भी खूब चर्चाओं में आईं थी जब #MeToo अभियान के तहत उन्होंने अपने साथ हुए गंदी हरकतों के बारे में ख़ुलासा किया था.

जब #MeToo की शुरुआत हुई थी तब कई सेलेब्स ने अपने साथ हुई गंदी हरकतों के बारे में खुलकर बात की थी. वहीं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने भी इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट लिखकर जो ख़ुलासा किया था उससे फैंस हैरान रह गए थे. एक्ट्रेस के मुताबिक़ बचपन में उनके साथ उनके कजिन ने ही गलत हरकत की थी. वहीं टीचर और उनके पड़ोसी भी गलत तरीके से पेश आ चुके थे.

साल 2017 में मुनमुन ने #MeToo अभियान का समर्थन किया था और सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा था. अभिनेत्री ने बताया था कि, उम्र में उनसे 9 साल बड़े उनके कजिन्स उन पर बुरी और गंदी नज़र रखते थे. साथ ही उन्होंने बताया था कि जिस व्यक्ति ने मुझे जन्म के समय अस्पताल में देखा था मेरे 13 साल की होने पर उसने मुझे गलत तरीके से छूआ था.

मुनमुन ने अपने लेख में अपने पड़ोस में रहने वाले एक शख़्स का भी जिक्र किया था. ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ की बबिता ने लिखा था कि मेरे पड़ोस में रहने वाले अंकल जब भी मौका पाते थे वे मुझे पकड़ लेते थे और अपने दोनों हाथों से जकड़ लेते थे. साथ ही एक्ट्रेस का पड़ोसी उन्हें किसी को भी कुछ भी न बताने की धमकी दिया करता था.

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist