गंदी कही जाने वाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोनी आज हिंदी सिनेमा का एक चर्चित नाम है, हालांकि इनका जीवन काफी विवादों से और सुर्खियों से भरपूर रहा है। गंदी कही जाने वाली फिल्मों में वे काफी फेमस थी, उनके उस वक्त भी लाखों चाहने वाले थे। मगर बाद में उन्होंने वो काम और वो इंडस्ट्री हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दी। वो इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की और काफी हद तक अपने इस प्रयास में सफल भी हुई।
हिंदी सिनेमा में उनके काम को काफी सराहा गया है। जिस काम के लिए उन्हें फिल्मों में रखा जाता है वो काम सनी पूरी ईमानदारी से निभाती है। सनी की पहचान बॉलीवुड में दर्शकों में गर्मी को बढ़ाने का काम होता है और अपने ग्लैमरस लुक से वो यह काम पूरी शिद्दत से निभाती हैं। बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2012 में आई जिस्म 2 से हुआ था, अपनी पहली ही फ़िल्म में उन्होंने अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना दिया था। वे अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकीं हैं।
View this post on Instagram
फिल्मों के अलावा सनी लियोनी टीवी के सबसे चर्चित और विवाददित रियलिटी शो बिगबॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसी शो के ज़रिए वो महेश भट्ट की नज़र में आई थी, और ऐसे उन्हें अपने जीवन का पहला ब्रेक बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिला। और ऐसे गंदी कही जाने वाली फिल्मों की शहजादी एक अभिनेत्री के रूप में इंडस्ट्री में काबिज हो गयी।
हालांकि आज भले ही सनी एक साफ सुथरी ज़िन्दगी जी रही हो मगर आये दिन उनके पुराने दिनों के किस्से लोगों की ज़बान पर आ ही जाते हैं। लागभग पूरी दुनिया ही उनके अतीत को जानती है इसके साथ ही उन्होंने खुद ने भी अपने अतीत और बचपन के दिनों के बारे में कई बार इंटरव्यू में ज़िक्र किया। उनके अनुसार उन्होंने बचपन में कई बुरे अनुभवों को झेला है।
View this post on Instagram
उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बचपन के उन काले दिनों को याद करते हुए बताया था कि बचपन में उन्हें काफी बुलिंग का सामना करना पड़ा था। बाकी लोगों का उनके प्रति इस तरह का व्यवहार उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता था। लोग उनके साथ बुलिंग करते हुए कई बार हद भी पार कर जाते थे। उन्हें बुली करते हुए कई कई नाम भी रखेगये, जिसके चलते वे बचपन से काफी परेशान रही।
अपने इंटरव्यू में सनी लियोनी ने कहा ‘मैं भारतीय गोरी लड़की थी जिसके हाथों-पैरों पर काले मोटे बाल थे। मैं अजीब लगती थी और मेरा पहनावा वगैरह भी उतना अच्छा नहीं था, इसलिए मुझे बुली किया जाता था और ये मजाक नहीं हैं। इसका कुछ हिस्सा जिंदगीभर मेरे साथ रहा जो कि अच्छी फीलिंग नहीं है’।