Film actress Athiya Shetty and cricketer KL Rahul got married on 23 January. Both have visited Sunil Shetty’s farm house in Khandala. His family members and special friends were involved in attending this wedding. Now a grand reception is being planned soon after the IPL.Athiya Shetty’s wedding gift list goes viral After Athiya Shetty and KL Rahul’s wedding, the list of expensive gifts went viral on social media. It was said that both had received many expensive gifts. These include a house worth ₹50 crores in Mumbai, many expensive vehicles, expensive watches and bikes. These have been gifted to him by Bollywood actors and cricketers.
आथिया शेट्टी के परिवार ने महंगे उपहारों की सूची का खंडन किया है
जब इस बारे में आथिया शेट्टी के परिवार से बात की गई। तब उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, ‘जो भी खबरें छपी है। ये सब निराधार बातें है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं प्रेस पर लोगों से निवेदन करता हूं कि कुछ भी छापने से पहले हमसे कंफर्म कर ले। अब हमें आशा है कि इस प्रकार के कयास लगाए जाने वाली खबरें सोशल मीडिया पर नहीं आएगी।
केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने लंबे समय तक कर रहे थे डेट
गौरतलब है कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं और आथिया शेट्टी फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। दोनों का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। दोनों ने कई ऐड में भी साथ काम किया है। दोनों कई प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके है।