बॉलीवुड के मशहूर कपल रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बाद अब सोहेल खान और सीमा सजदेह ने तलाक लेने का फैसला किया है। सीमा ने शादी के 24 साल बाद तलाक की अर्जी दाखिल की है। इस बार की जानकारी दोनों ने पहले ही दे दी थी।
हलांकि, तब दोनों ने रिश्ता टूटने की वजह नहीं बताई थी। अब सीमा सजदेह ने अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने इस फैसले की वजह को भी बताया। सीमा ने सोशल मीडिया पर भी अपने नाम को बदलकर सीमा किरन सजदेह कर लिया है।
सोहेल खान से तलाक लेने पर सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह अपने और सोहेल खान के तलाक लेने के फैसले के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने कहा, ‘अब मैं अपनी जिंदगी में ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं कि मुझे किसी की परवाह नहीं है। मुझे अब अपने लाइफ में आगे बढ़ना है।
इसलिए मैंने ये फैसला लिया है। मेरे बच्चों और परिवार सभी को भी मेरे इस फैसले के बारे में पता है।’ सीमा आगे कहती हैं, ‘मेरे परिवार को भी ये समझना चाहिए कि मैं अपनी लाइफ को पॉजिटिव तरीके से देख रही हूं। मैं सारी नेगेटिविटी पीछे छोड़ दी है। अब मैं ऐसी जगह पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी चीज की फिक्र नहीं है। मेरे लोगों को पता है कि मैं कौन हूं।’
‘फैब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ’ में नजर आ चुकी हैं सीमा
सीमा सजदेह एक फैशन डिजाइनर हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में इसका दूसरा सीजन आने वाला है। कहा जाता है कि सीमा खान और सोहेल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
सीमा पंजाबी हिंदू परिवार से हैं। सीमा की सोहेल से पहली मुलाकात तब हुई जब वह मुंबई में करियर बना रही थीं। दोनों पहली ही नजर में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। हालांकि, यह भी कहा जाता है कि दोनों का ये रिश्ता उनके घरवालों को मंजूर नहीं था। सीमा की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी।
दिलचस्प बात है कि जब सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ रिलीज हुई। उसी दिन सोहेल ने सीमा संग घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। मंदिर में शादी से पहले दोनों ने निकाह भी किया था। इसके बाद दोनों के घरवालों ने इन्हें स्वीकार कर लिया। फिलहाल, सीमा और सोहेल के दो बच्चे निरवान और योहान है।