बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस दुनिया भर में हैं. यूं ही शाहरुख को ‘बॉलीवुड का बादशाह’ नहीं कहा जाता है, उनकी फैन-फॉलोइंग का नजारा हर संडे उनके बंगले मन्नत के बाहर देखने को मिलता है. बॉक्स ऑफिस हिट और फ्लॉप के बावजूद, शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फैन अपने सुपरस्टार को दिल खोलकर प्यार, सम्मान जताते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें शाहरुख के फैन ने उन्हें बेहद प्यारा सरप्राइज देकर चौंका दिया.
मां-बाप की पेटिंग देख चौंक गए ‘पठान’
शाहरुख के फैंस अपना क्रेज जाहिर करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. एक फैन शाहरुख के दिवंगत मां-बाप की पेंटिंग लेकर खड़ा था, जैसे ही किंग खान उधर से गुजरे फोटो देखकर दंग रह गए. ‘पठान एक्टर ने इस पेंगिंग पर ऑटोग्राफ भी दिया.
View this post on Instagram
वायरल हो गई ये इमोशनल तस्वीर
हाल ही में, शाहरुख के एक फैन अकाउंट ने इंस्ट्राग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान अपने दिवंगत पिता ताज मोहम्मद खान और दिवंगत मां लतीफ फातिमा खान की फैन द्वारा बनाई गई पेंटिंग पर साइन करते नजर आ रहे हैं. किंग खान को देख फैन भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, “यह दिल के राजा के लिए भावनात्मक रूप से संतोषजनक और गर्व का पल रहा होगा जब एक प्रशंसक ने इस दिल को पिघला देने वाली पेंटिंग पर उनका ऑटोग्राफ मांगा.”
शाहरुख खान की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फोटो को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक फैन ने लिखा, ‘अरे वाह स्पीचलेस.. लेकिन एक बेटे के लिए यह गर्व और इमोशनल पल था. सुंदर (लाल दिल वाला इमोजी).” एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अब आप मेरा दिल पिघला रहे हैं’ एक तीसरे फैन ने लिखा, “दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा एसआरके के लिए”