सोहेल खान संग शादी तोड़ने पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा सलमान मेरे साथ करते थे.....

सोहेल खान संग शादी तोड़ने पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा सलमान मेरे साथ करते थे…..

Bollywood

24 साल बाद जब एक्टर सोहेल खान और सीमा सजदेह अलग हुए थे तो फैंस के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। 1998 में दोनों ने शादी की थी और 24 साल बाद दोनों ने अपनी राहे अलग कर ली। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बिखेरकर आखिर क्योंकि तलाक लेने का फैसला लिया। इन सबके बीच सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक की बात खुलकर रखी। उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से दोनों ने तलाक लिया था।

सीमा सजदेह और सोहेल खान को लेकर कभी ऐसा नहीं लगा था कि वो दोनों तलाक ले सकते हैं। सभी लोगों को ये जानने की इच्छा थी कि आखिर दोनों ने तलाक क्यों लिया। इन सबके बीच सीमा सजदेह ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने तलाक वाली बात पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी बात में कहा, अगर मुझे इस बात को लेकर सोच में डूबना होता, तो मैं कर ही लेती। ये बहुत डार्क जगह है जिसमें आप आराम से खो सकते हैं, पर मैंने दूसरी तरफ रहना सही समझा। यही चीज मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाती है।

सोहेल खान संग शादी तोड़ने पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा सलमान मेरे साथ करते थे.....

सीमा सजदेह ने कहा मैंने अपने पास से सारी निगेटिविटी हटा दी है।

इसके अलावा सीमा सजदेह ने आगे अपनी बात में कहा,’ बच्चे, फैमिली मेंबर्स, भाई और बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख पायेगा। बहन या बेटी को इस तरह नहीं देख सकते। इसलिये आप लगातार उस इंसान के लिये परेशान रहते हैं। यही वजह है कि मैंने जिंदगी को पॉजिटिव नजरिये से देखना शुरू कर दिया है। मैंने अपने पास से सारी निगेटिविटी हटा दी है।

वहीं, सीमा ने बात खत्म करते हुए कहा,’ अब मैं अपनी लाइफ में उस मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी चीज की परवाह नहीं है। लोगों को पता है कि सीमा कौन हैं। उनका परिवार कौन है। मेरे पेरेंट्स, बच्चे, भाई-बहन और आस-पास मौजूद लोग जानते हैं कि वो कौन हैं। मैं अपने साथ सच्ची रहने वाली हूं। मेरे पास जीरो फिल्टर है।’

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist