‘हुस्न है दीवाना, रूप का खजाना…’ ये गाना जाता है रश्मि देसाई को। ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस का वाकई कोई जवाब नहीं। वह अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं और कई बार उसी की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं। जैसा कि इस बार हो रही हैं। वह किसी अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं। रेड कार्पेट पर स्पॉट हुईं और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो गया। इसके बाद क्या था, लोगों ने इनकी जमकर आलोचना करनी शुरू कर दी। उनको उर्फी की मम्मी कहने लग गए। साथ ही उनके कपड़ों पर भी छींटाकशी करने लगे।
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई आखिरी बार बिग बॉस 15 में नजर आई थीं और इसके पहले सीजन 13 में। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल किए। बहू की इमेज बनाने के बाद अब वह बेब्स बन गई हैं। वह अपने स्टाइलिश लुक में ही नजर आती हैं। बीती रात हुए एक अवॉर्ड नाइट में वह स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहन रखा था, वो लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने उसी के जरिए एक्ट्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उनको उर्फी 2 तक कह डाला। इतना ही नहीं, उनकी बॉडी शेमिंग भी की और उम्र के बारे में भी टिप्पणी की।
View this post on Instagram
रश्मि देसाई की तुलना उर्फी जावेद से हुई
रश्मि देसाई को देखकर एक यूजर ने लिखा- इसको भाई हॉटनेस नहीं उर्फी 2 कहते हैं। एक ने लिखा- हर एक्ट्रेस में आजकल मुझे उर्फी ही नजर आ रही है। एक ने लिखा- ये लोग पहनकर सोचती होंगी कि बहुत खूबसूरत लग रही हूं लेकिन ऐसा नहीं है बकवास।
एक ने कहा- लो अब ये उर्फी तो टक्कर देने आ गई। एक ने कहा- उर्फी को भी पीछे छोड़ दिया। एक ने कहा- अपनी उम्र का तो ख्याल रखा होगा। 40 साल की बुड्ढी। एक ने लिखा- भैंस क्या डालकर आई है। एक ने लिखा- ये तो उर्फी की मम्मी निकली। क्या डाला है इस भैंस आंटी ने इससे अच्छी तेजा लग रही।
View this post on Instagram
रश्मि देसाई दिखाई दीं अनकम्फर्टेबल
रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनका इसी अवॉर्ड नाइट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी ड्रेस में अनकम्फर्टेबल दिखाई दे रही हैं। इस पर भी लोगों ने कमेटंबाजी की है। लिखा है कि ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो जिसमें हाथ रखकर घूमना पड़े। एक ने कहा- उर्फी से कुछ सीखो कुछ भी पहने या ना पहने। कॉन्फिडेंस बराबर रहता है।