सारा अली खान के अंदाज ही निराले हैं…उतने ही जितनी निराली वो खुद हैं. वो कब क्या कर बैठे ये तो वो ही बता सकती है. कभी ट्रैकिंग करने लगती हैं तो अगले ही पल राजस्थान में ऊंट की सवारी करती दिखती है हसीना. और अब सीधे जा पहुंचीं किसी गांव में और पूरी तरह वहीं के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. साड़ी, हाथ में चूड़ियां, माथे पर बिंदी, कानों में झुमके पहन ये शहर की छोरी बन गई हैं गांव की गोरी और लोग उनके इस अंदाज पर भी फिदा ही नजर आ रहे हैं.
खाट पर सजाई सारा ने महफिल:
यूं तो सोशल मीडिया सारा अली खान का दूसरा घर है. अक्सर वो अपने फैंस से इसके जरिए जुड़ी रहती हैं. लेकिन इस बार वो काफी समय के बाद इंस्टाग्राम पर दिखीं तो अंदाज से सबका दिल चुरा ले गईं सबसे अलग दिखने और सबसे अलग करने में माहिर सारा अली खान साड़ी पहने बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं और अपनी सादगी से हर किसी का दिल चुरा रही हैं. एक पुरानी सी खाट पर बैठकर पोज दे रहीं सारा अली खान ढेर सारे बच्चों से घिरीं नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
अतरंगी रे के बाद हिट हैं सारा:
एक्ट्रेस सारा अली खान ने 2018 में केदारनाथ से अपने करियर का आगाज किया था. जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सराहना मिली फिल्म अतरंगी रे से. ये फिल्म पूरी तरह से उन्हीं पर आधारित थी और जब ये रिलीज हुई तो सारा के काम की जमकर तारीफ हुई. अब आने वाले दिनों में सारा कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल के साथ उनकी एक फिल्म रिलीज होगी तो वहीं विक्रांत मैसी के साथ वो गैसलाइट करने जा रही हैं.