बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शर्लिन चोपड़ा के बाद अब रानी चटर्जी ने साजिद खान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रानी चटर्जी ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें घर पर फोन कर पूछा था कि कितनी बार सेक्स किया? इतना ही नहीं साजिद खान ने उनसे उनकी ब्रा का साइज पूछा और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। रानी चटर्जी ने बताया कि साजिद ने उन्हें यह कहकर घर बुलाया था कि यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात है, इसलिए किसी को भी साथ न लाएं।
इससे पहले जहां शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर सलमान खान को टैग किया था और लिखा था कि अगर साजिद ने अपने किसी परिचित के साथ ऐसा किया होता तो क्या वह अब भी उन्हें शो में आने का मौका देते. शर्लिन ने बताया था कि साजिद ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर रेटिंग देने को कहा था। वहीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान से जुड़े चौंकाने वाले राज खोले हैं और उन्हें शो से हटाने को कहा है।
बातचीत में रानी चटर्जी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस में साजिद खान को देखकर गुस्सा आता है. रानी ने कहा कि बिग बॉस के जरिए उनकी छवि को साफ करने की कोशिश की जा रही है. रानी चटर्जी ने बताया कि फिल्म हिम्मतवाला के दौरान साजिद ने उन्हें घर पर अकेले बुलाया था और जब वह पहुंची तो उनसे बेहद अश्लील सवाल किए.
रानी चटर्जी ने बताया कि साजी खान ने उन्हें पैर दिखाने को कहा। फिर उससे उसके ब्रेस्ट साइज के बारे में पूछा। साजिद यहीं नहीं रुके। रानी चटर्जी के मुताबिक, साजिद खान ने उनसे पूछा कि क्या उनका कोई बॉयफ्रेंड है, अगर हां, तो वह कितनी बार सेक्स करती थीं। रानी ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की थी।