सचिन की बेटी सारा ने जान्ह्वी कपूर के बॉयफ्रेंड के साथ पूरी रात की मस्ती पढ़े क्या है पूरी खबर ?

सचिन की बेटी सारा ने जान्ह्वी कपूर के बॉयफ्रेंड के साथ नशे में बिताई पूरी रात, जाने फिर क्या हुआ?

Bollywood Sports

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने खुद अपने लिए भी नाम बना लिया है। सारा कि सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और लोग बेसब्री से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।

सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। स्टार किड्स के साथ सारा तेंदुलकर के पार्टी करते हुए वीडियोस सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं।

सोशल मीडिया स्टार हैं सारा तेंदुलकर

यूं तो सारा तेंदुलकर लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन जल्द ही वो अभिनय भी करेंगीं। कहा जा रहा है कि वो मेडिसिन की पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग कोर्स भी कर रही हैं। इससे पहले सारा कुछ ब्रांड्स प्रमोशनों का हिस्सा भी रही हैं

सबसे खास बात तो यह है कि सचिन की लाडली सोशल मीडिया की दुनिया में फैंस की काफी फेवरेट बन चुकी हैं। सारा की पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। नेटिजन्स सारा के टैलेंट और खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं। इस वक्त सबकी  नजरें सारा पर हैं क्योंकि सारा सबसे फेमस सेलिब्रिटीज स्टार किड्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोविंग 2 मिलियन से ऊपर है। सारा काफी टेलेंटेड हैं और वो जो भी फैसला करती हैं, उसमें उनके पेरेंट्स भी उनका समर्थन करते हैं। ऐसे में जब पिता एक फेमस क्रिकेटर हों और मां एक काबिल डॉक्टर, ऐसे में लोग उम्मीद करते हैं कि स्टार किड जो फैसला करेगा, उसके भविष्य को उज्जवल बनाने में वो फैसला मदद ही करेगा।

न्यासा के साथ भी बिता चुका है साथ

हाल ही में उन्हें लंदन में पार्टी करते हुए सपोर्ट किया गया था जिसमें वे एक मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आ रही हैं। यह वही लड़का है जो पिछले दिनों अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा के साथ भी फोटोस में देखा गया था और वह फोटोस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@inventingorry)

बताया जा रहा है कि इस लड़के का असली नाम ओरहान अवात्रामणि है लेकिन दोस्त इन्हें प्यार से ‘औरी’ कह कर पुकारते हैं। कुछ ही समय पहले ओरहान को सारा अली खान और जानवी कपूर के साथ भी पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया था। यह कहना गलत नहीं होगा की ओरहान की सभी स्टार किड्स के साथ अच्छी दोस्ती है।

सारा तेंदुलकर का नाम पिछले दिनों युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन यह खबरें सिर्फ रयूमर्स साबित हुई। फिलहाल सारा लंदन में रहकर ही पढ़ाई कर रही हैं। उनके फैंस जल्द से जल्द उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

 

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist