रेखा ने खुद ही खोली अपनी पोल, बताया- शादी से पहले किस किस के साथ बनाए नाजायज संबंध!

Bollywood

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपने दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। 67 साल की उम्र में भी उनमें 16 साल की हिरोइन जैसी आदये है। उम्र का तो जैसे उन पर असर ही नहीं हुआ। रेखा जब प्यार पर बातें करने बैठती हैं तो मन करता है कि सुनते ही रहें। रेखा अपने वक्त से कहीं आगे हैं।

आज से 40 साल पहले उन्होंने कई ऐसे बयान दिए थे जो आज की ऐक्ट्रेस खुलकर कभी नहीं बोल पाएंगी। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अटोल्ड स्टोरी’ में रेखा से जुड़े कई किस्से हैं। यहां है रेखा के कुछ ऐसे ही बोल्ड स्टेटमेंट्स।

रेखा का अंदाज़ बिलकुल ही अलग है उन्होंने अपने दशक में बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्मे भी दी है उनका करियर भी बहुत लम्बा चला है उनको चाहने वाले आज भी बहुत है उनके फैंस की कमी नहीं है उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है लेकिन वो तैयार ऐसे ही होती है जैसे एक सुहागन। सजना सवारने का उनको बहुत शौक है। उनको उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है।

रेखा बिंदास हैं, उनके दिल में जो आता है वह करती हैं, मुंह पर जो आता है, बोल देती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में रेखा का सफर लंबा और शानदार रहा। हालांकि इस दौरान उन्हें अपनी सूरत, रंग, कद-काठी से लेकर बिंदासपन तक पर ताने सुनने पड़े। वह से’क्स और प्यार को लेकर भी खुलकर बात करती हैं। इस पर भी लोग नाक-भौं सिकोड़ते थे।

रेखा ने शादी से पहले से’क्स पर ऐसा ही बोल्ड बयान दिया था। उन्होंने कहा था, आप बिना से’क्स किए किसी मर्द के करीब, बेहद करीब नहीं आ सकते। ये इत्तेफाक ही है कि मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। शादी से पहले से’क्स बहुत सामान्य बात है। और जो भी लोग ये कहते हैं कि एक औरत को सिर्फ सुहागरात वाले दिन ही अपने पति के साथ से’क्स करना चाहिए वो सिर्फ बकवास है।

रेखा और अमिताभ बच्चन की नजदीकियों के किस्से खूब सुर्खियों में रहे हैं। कई इंटरव्यूज में रेखा ‘अमितजी’ के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। सिमी ग्रेवाल ने अपने चैट शो में रेखा से पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है? इस पर रेखा ने जवाब दिया था, बिल्कुल हुआ है। यह तो बेवकूफी भरा सवाल है। मुझे आज तक ऐसा पुरुष, महिला, बच्चा नहीं मिला जिसे उनसे प्यार न हुआ हो।

तो मैं कैसे बची रह सकती हूं।रेखा ने कहा था कि मैं कैसे इनकार करूं कि मुझे उनसे प्यार नहीं है। बेशक मुझे प्यार है। दुनियाभर का प्यार आप ले कर आ जाईए और उसमें थोड़ा और मिलाईए…इतना प्यार उस इंसान के लिए है।

रेखा दुनिया की परवाह नहीं करतीं। उन्हें संजना-संवरना बहुत पसंद है। वह शादीशुदा नहीं हैं फिर भी मांग भरती हैं, जिस पर कई तरह की कहानियां बनाई जा चुकी हैं। हालांकि रेखा बता चुकी हैं कि वह सिंदूर किसी के नाम का नहीं लगातीं बल्कि फैशन में लगाती हैं। सिंदूर उन पर जंचता है, बस यही वजह है।

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist