इन दिनों नेटफ्लिक्स पर मशहूर शो फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ को लेकर काफी ज्यादा एंजॉयमेंट हो रहा है! जी हां इस सीरीज का पहला सीजन काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है वही दूसरे सीजन में लोगों को और भी ज्यादा मजा आ रहा है! क्योंकि इस सीजन में भावना पांडे नीलम कोठारी सीमा सचदेव और महीप कपूर की कहानी को दिखाया जा रहा है! वही सीजन स्टार पत्नियों पर आधारित है और करन जौहर के प्रोडक्शन में बने इस शो में बहुत से स्टार गेस्ट की एंट्री भी हो चुकी है!
वही ऐसे में अगर इस शो की बात करें तो यहां पर पत्नियां अपने स्टाइल और निजी जिंदगी के बारे में खुला सी कर रही है वहीं खुद करण जौहर और गौरी खान भी इसका हिस्सा बन चुके हैं और अब हाल ही में रणवीर सिंह भी इसमें दिखाई दिए हैं हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बात भी कह दी है जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है!
बता दे कि इन दिनों रणवीर सिंह के केमियों वाली क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है और इस वायरल वीडियो में रणवीर सिंह सभी अभिनेत्री से बिंदास बात करते हुए दिख रहे हैं साथ ही उनका पूरा फोकस तो अर्जुन कपूर की चाची महीप कपूर पर दिखाई देता है और इसके बाद ही रणबीर खुद को बैटरी ऑपरेटर डिवाइस बता देते हैं!
इन सबके अलावा रणवीर सिंह पैर में मोच आने की बात बताते हुए महीप कपूर से फुट मसाज की बात भी कर लेते हैं वही महीप कपूर रणवीर सिंह को फुट मसाज दे देती है तो अजीबोगरीब आवाजें भी निकालने लग जाते हैं और अब यह वीडियो देखकर काफी ज्यादा भड़क रहे हैं!
Problematic statements made by Ranveer Singh-
1) Asking Anushka if she wants her ass pinched
2) Making a statement about how watching Kareena work out in the gym made him into a “man”
3) Bragging about how he has more IQ than all his gf
4) Asking a journo if she wants lovebite https://t.co/eEmblEG2ap— Agni (@Adhk252) September 4, 2022
वैसे तो आपको बता दें कि रणवीर सिंह की एंट्री इस शो में टीआरपी को बढ़ाने के लिए की गई थी लेकिन रणवीर सिंह का हद से ज्यादा बिंदास हो जाना लोगों को पसंद ही नहीं आ रहा है दूसरी और शादीशुदा होते हुए भी रणवीर सिंह का इस तरीके से महीप कपूर से बातें करना भी लोगों को पसंद नहीं आ रही है!