रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. दक्षिण के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनका सिक्का चलता है. रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर साल 1950 को हुआ था और आज वो 72 साल के हो चुके हैं. लेकिन इस उम्र में भी आज के नए अभिनेताओं को बराबर की टक्कर देते हैं. रजनीकांत बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में जन्मे हैं. रजनीकांत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. रजनीकांत की पत्नी का नाम लता है और वह उनके साथ बहुत ही सुखी जीवन बिता रहे हैं. लेकिन उनसे पहले उनके जीवन में एक और लड़की आयी थी जिसको वो अपना दिल दे बैठे थे लेकिन उनकी बात नहीं बन पायी. आइये जानते हैं पूरा किस्सा.
रजनीकांत आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब वो किसी लड़की से शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार उस लड़की ने उनका दिल तोड़ दिया था. लता से पहले उनकी जिंदगी में एक लड़की आयी जिससे उन्होंने बहुत प्यार किया लेकिन वो उनका दिल तोड़कर चली गयी. इस बात का जिक्र डॉ. गायत्री श्रीकांत द्वारा रजनीकांत की लिखी गयी उनकी बायोग्राफी ‘द नेम इज रजनीकांत’ में किया गया है.
इस किताब में उनके जीवन के बारे में कुछ खुलासे किये गए हैं. इसमें बताया गया है कि जब वो बेंगलुरु में एक कंडक्टर के तौर पर काम करते थे तब एक लड़की थी जिसको वो बहुत पसंद करते थे. वो उससे शादी भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. ये सिर्फ एक आकर्षण था जो कुछ समय बाद ही ख़त्म हो गया. उन्हें एक प्रस्ताव दिया गया. वो उस लड़की से मिलने गए लेकिन उस लड़की ने उन्हें ये कहकर ठुकरा दिया की उनका रंग साफ़ नहीं है और वह किसी ठग जैसे दिखते हैं.
उस लड़की के बाद उनकी जिंदगी में लता की एंट्री हुई. साल 1980 में लता अपने कॉलेज की मैगजीन के लिए रजनीकांत के इंटरव्यू के लिए आयीं थीं तब उन्हें लता से प्यार हो गया. जब इंटरव्यू ख़त्म हुआ तो उन्होंने लता को प्रपोज कर दिया और साल 1981 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इनकी ये प्रेम कहानी भी बहुत ही शानदार है. रजनी और लता की 2 बेटियां हैं. जिनका नाम ऐश्वर्या और सौंदर्या है.