कैटरीना के अपने बैडरूम के राज से पर्दा उठाते हुए बताया-जब मुझे रात को नींद नहीं आती है तो विक्की कौशल रात में रोज करते हैं ये काम…..

Bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। फैंस इनकी जोड़ी को बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कहते हैं। शादी के बाद दोनों से अक्सर उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सवाल किए जाते हैं।

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में बिजी हैं. बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक इंटरव्यू में कटरीना ने हसबैंड विक्की को लेकर एक मजेदार बात बताई है। पिंकविला से बातचीत में कटरीना कैफ ने बताया विकी कौशल की सबसे अच्छी आदत!

कटरीना ने बताया कि, “जब मुझे नींद नहीं आती तो मैं विक्की से गाने के लिए कहती हूं और वो मेरे लिए गाता है और विकी बहुत अच्छा गाता है.” यानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि विकी कौशल एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे सिंगर और डांसर भी हैं.

कटरीना ने आगे कहा कि उन्हें विक्की की खुशी सबसे ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस के मुताबिक, विक्की जिस तरह डांस और सिंगिंग में खुश रहते हैं, वह उन्हें पसंद है. कटरीना को विक्की की हंसी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज लगती है।

वहीं उन्होंने विक्की की सबसे बुरी आदत को भी बताया है. कटरीना ने विक्की को सबसे जिद्दी कहा है। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि वह अपने पति से ऐसी कोई आदत या चीज छीनना चाहेंगी तो कटरीना ने कहा कि वह उनसे उनका फैसला पसंद करेंगी।

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist