पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर शाहरुख और दीपिका पर भड़के मुकेश खन्ना कहा 'जानबूझकर कपड़ों का रंग भगवा रखा'

पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर शाहरुख और दीपिका पर भड़के मुकेश खन्ना कहा ‘जानबूझकर कपड़ों का रंग भगवा रखा’

Bollywood

बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना भी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के विवाद में कूद पड़े हैं. एक्टर ने फिल्म के हालिया रिलीज गाने बेशर्म को अश्लील करार दिया है. ‘शक्तिमान’ फेम एक्टर ने कहा कि, ‘बच्चे भी टीवी और फिल्में देखते हैं और ऐसे में इस तरह के गानों को सेंसर बोर्ड द्वारा पास नहीं किया जाना चाहिए. मुकेश खन्ना ने कहा कि सेंसर बोर्ड कोई सुप्रीम कोर्ट नहीं है जिसका विरोश नहीं किया जा सकता है. ”

दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर मचा बवाल

एक्टर के मुताबिक, “इस तरह के उत्तेजक गानों से युवाओं और बच्चों में गलत संदेश जाता है और उनपर बुरा असर पड़ता है. मुकेश खन्ना ने भगवा रंग की बिकिनी पहनकर दीपिका द्वारा डांस करने पर भी आपत्ति जताई. ”

पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर शाहरुख और दीपिका पर भड़के मुकेश खन्ना कहा 'जानबूझकर कपड़ों का रंग भगवा रखा'

शाहरुख खान के खिलाफ कही ऐसी बात

मुकेश खन्ना ने कहा कि भगवा रंग आरएसएस, शिवसेना का भी है और भगवे रंग से जुड़ीं अपनी मान्यताएं भी है और ऐसे में जानबूझकर इस रंग के कपड़े में गाना रखा गया है, जो किसी गुस्ताखी से कम नहीं है.

शाहरुख के करमों का हिसाब हो रहा है

मुकेश खन्ना ने कहा कि बॉलीवुड की गुस्ताखियां बढ़ती जा रही हैं और उसकी ये गुस्ताखियां अब और नहीं चलेंगी. जब वैष्णो देवी मंदिर जाने को लेकर शाहरुख खान को ट्रोल किये जाने पर सवाल किया गया तो मुकेश खन्ना ने कहा कहा कि पिछले करमों का हिसाब हो रहा है.

पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर शाहरुख और दीपिका पर भड़के मुकेश खन्ना कहा 'जानबूझकर कपड़ों का रंग भगवा रखा'

क्या है मामला ? 

दरअसल, हाल में शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माये गए इस गाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है. गाने बेहद बोल्ड है और इसमें दीपिका ने काफी रिवीलिंग कपड़े पहने हैं. वहीं एक सीन में एक्ट्रेस ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है जिसके खिलाफ जमकर विरोध रहा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist