अक्सर हम लोग देखते हैं कि बहुत से पालतू जानवरों में जाए तो कुत्ते बिल्ली गाय को ही देखा और सुना जाता है जिसको लोग अपने परिवारिक सदस्य के तरीके पालते हैं और उसे मानते हैं उसको प्यार करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई पालतू जानवरों से संबंधित अक्सर वीडियो आते रहते हैं और
हम सब देखते ही हैं परंतु कई जगहों पर भिन्न-भिन्न तरह के जानवरों को लोग फालतू बना लेते हैं जैसा कि कर भी देश की बात करें तो वहां पर लोग खतरनाक जानवर जैसे अजगर और जहरीले सांपों को भी अपना पालतू जानवर बनाया जाता है पर अभी सोशल मीडिया पर तो एक ऐसे जानवर का वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत ही चतुर और चालाक दिमाग का होता है वह एक बंदर है जिसे पालतू जानवर के रूप में घर में सदस्य की तरह रखे हुए दिखाया गया है जिसका नाम रानी है।
उस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ज्यादातर गांव के घरों में देखते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में लोग अपनी कैसी जिंदगी बिताते हैं वैसे ही जिंदगी एक परिवार बता रहा होता है वही उसके परिवार के सदस्य में बंदर भी शामिल होता है और वह बंदर अपनी मालकिन को बहुत अच्छी तरीके से पहचानता है इसलिए वह एक घर का सदस्य ही बन चुका था रात के खाने के समय में सभी घर के सदस्यों के साथ ही खाना खाता था उसको जो भी पसंद हो वह उसे कहीं से भी हो लेकिन उसे दिया जाता था खाने के लिए यहां तक कि जब घर का लड़का एक रोटी का टुकड़ा भी अगर बनाता है।
वह प्यार में उस रोटी को खुद अपनी तरफ खींच कर खा लेता है और बंदर की इस हरकत को सब लोग प्यार की नजर से देखते हैं और वह बंदर अक्सर अपने मालकिन के साथ ही है उनके बगल में ही सो जाता है उस परिवार में बंदर के साथ एक छोटा सा कुत्ता भी होता है कुत्ता और बंदर उन दोनों में बहुत ही अच्छी दोस्ती होती है
हाला की मालिक के प्यार को लेकर या मालिक की नजरों में कौन ज्यादा अच्छा बन सकता है इसको लेकर उन दोनों में काफी नोकझोंक बनी रहती है और उनकी नोकझोंक ता वीडियो देख कर बहुत ही अच्छा महसूस होता है ऐसा लगता है जैसे कि जानवर और इंसान एकदम एक ही घर के सदस्य हैं और एक समान सभी में भाव हैं और ऐसा होना भी चाहिए।