90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने शानदार अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और ये लम्बे समय तक इंडस्ट्री पर राज की है |वही मनीषा इन दिनो बॉलीवुड से दूरी बनाये हुए है पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर ही अपनी खुबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरे पोस्ट करती रहती है जो की काफी वायरल होती है |
मनीषा कोइराला अपने फिल्मो के ही तरह अपने लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रही है और इन्होने साल 2010 में सम्राट दहल के साथ शादी रचाई थी पर इनकी ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया और आज 50 साल की उम्र में भी मनीषा सिंगल है और आज के इस पोस्ट में हम आपको मनीषा कोइराला के कुछ लव अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके वजह से मनीषा काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही है तो आइये जानते है |
विवेक मुशरान…

इस लिस्ट में पहला नाम विवेक मुशरान का शामिल है और विवेक मनीषा कोइराला के साथ फिल्म ‘सौदागर’ में काम किये थे और ये दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म के दौरान ही मनीषा और विवेक एक दुसरे के करीब आये थे और दोनों के दुसरे से प्यार करने लगे थे पर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया |
नाना पाटेकर…
मनीषा कोइराला का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के साथ भी जुड़ चूका है और ये दोनों के दुसरे से बेहद प्यार करने लगे थे पर कुछ समय बाद मनीषा ने नाना पाटेकर को धोखा दे दिया और इस रिश्ते को खत्म कर दिया |
डीजे हुसैन…
मनीषा का नाम डीजे हुसैन के साथ भी जुड़ चूका है और डीजे हुसैन मनीषा से शादी भी करना चाहते थे पर मनीषा ने इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया और दोनों एक दुसरे से दूर हो गये |
सेसिल एंथनी…
डीजे हुसैन से अलग होने के बाद मनीषा का दिल सेसिल एंथनी पर आ गया था जो की एक बिजनेसमैन थे और कुछ समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया |
आर्यन वैद…
मनीषा का नाम अभिनेता आर्यन वैद के साथ भी जुड़ चूका है और ये दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे थे पर मनीषा ने इस रिश्ते को भी बीच में ही खत्म कर दिया और अपने लाइफ में आगे बढ़ गयी |
प्रशांत चौधरी…
इस लिस्ट में अगला नाम प्रशांत चौधरी का शामिल है जिसपर मनीषा का दिल आया था पर प्रशांत चौधरी के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे जिस वजह से मनीषा और प्रशांत चौधरी का रिश्ता टूट गया |
क्रिस्पिन कॉनरॉय…
प्रशांत चौधरी से ब्रेकअप के बाद मनीषा ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय को डेट करने लगी और कुछ समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया |