49 साल की उम्र में शादी करने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, दहेज में लेकर जाएंगी मां के डायमंड कंगन?

Bollywood

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आती हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो के हालिया एपिसोड में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है।

एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं। बता दें कि शो का इस बार का एपिसोड काफी मजेदार है। दरअसल इस शो में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ गुफ्तगू करती नजर आईं।

हालिया एपिसोड में देखा जा सकता है कि दोनों बहनें एक रेस्टोरेंट में जाती हैं। रेस्टोरेंट में दाखिल होते ही मलाइका को वहां का नजारा इतना पसंद आता है कि वो अमृता से अपनी फोटो क्लिक करने को कहती हैं। अमृता अपनी बहन की कुछ फोटोज क्लिक कर देती हैं, मगर अपनी फोटोज क्लिक कराने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखातीं। मलाइका के पूछने पर वह सीधा जवाब देती हैं, ‘हम यहां एंजॉय करने आए हैं।

इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में बैठकर अपने लिए ड्रिंक ऑर्डर करती हैं। इसी बीच अमृता की नजर मलाइका के हाथ में पड़े कंगन पर जाती है। अमृता अपनी बहन से कहती नजर आ रही हैं कि आप कई बार ओवरड्रेस होती हो, लेकिन ये तो सचमुच कमाल है।’ तब मलाइका कहती हैं कि ये डायमंड है।

मलाइका के कंगन की तारीफ करते-करते अमृता को अचानक अपनी मां का हीरे का कंगन याद आ गया। अमृता कहती हैं कि मां अपनी फेरवेट बेटी को वह कंगन देंगी। इस पर मलाइका अपनी बहन को चिढ़ाते हुए कहती हैं, ‘उनकी फेवरेट बेटी तो तुम हो।’ लेकिन, इसी दौरान वह अचानक अपनी शादी का भी जिक्र कर बैठती हैं।

अमृता कहती हैं कि ‘अगर तुम्हें भी कंगन चाहिए तो मेरे साथ शेयर कर सकती हो।’ मलाइका कहती हैं, ‘नही! फेवरेट तुम हो।’ अपनी बहन के चेहरे के बदलते भाव देखकर अमृता उन्हें समझाती हैं कि ‘इतना सीरियस क्यों हो रही है। मैं भी फेवरेट हूं मां की और आप भी हो। बस कंगन मुझे मिलने वाला है।’

इस पर मलाइका कहती हैं, ‘मैं थोड़ी टची हूं, इसलिए सीरियस हूं। वैसे बता दूं कि संभवतः मैं जल्दी दूसरी शादी करने वाली हूं। इसलिए, कंगन की हकदार मैं हूं।’ मलाइका की इस बात से इतना तो तय है कि वह दूसरी शादी की तैयारियां कर रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इसका आधिकारिक एलान वह कब करेंगी।

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist