माधुरी जान देती थी संजय दत्त की मोहब्बत पर, संजू की इस गलती ने प्यार में खड़ी कर दी दीवार

Bollywood

रोमांस करने वाले और प्यार के गीत गुनगुनाने वाले कई सितारों को असल जिंदगी में उनका मनचाहा प्यार नहीं मिल पाया है। फिल्मों में भले ही उनकी लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग हो गई हो, लेकिन असल जिंदगी में उनका प्यार अधूरा ही रह गया। कभी परिवार की नामंजूरी तो कभी समाज के डर ने इनकी मोहब्बत को अफसाना बना दिया। मोहब्बत की एक ऐसी ही अधूरी दास्तां आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ये मोहब्बत है माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की।

खलनायक’ की मोहब्बत में गिरफ्तार थीं माधुरी

माधुरी दीक्षित भले ही डॉक्टर श्रीराम नेने की मोहब्बत की गिरफ्त में हों, लेकिन नेने उनका पहला प्यार नहीं थे। माधुरी की पहली मोहब्बत बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त थे। एक समय ऐसा था जब माधुरी और संजय की मोहब्बत के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होते थे। कहा जाता है कि एक समय में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के काफी क्लोज थे। जब 27 साल पहले 1991 में निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने ‘साजन’ फिल्म के लिए स्टारकास्ट की शुरुआत की थी तब लॉरेंस संजय दत्त की जगह आमिर खान को लेना चाहते थे, लेकिन आमिर के मना करने के बाद ये फिल्म संजय दत्त को मिली। वहीं एक्ट्रेस को लेकर उनकी पहली पसंद आयशा जुल्का थीं, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही आयशा को तेज बुखार हो गया जिसके बाद माधुरी दीक्षित को रिप्लेस किया गया।

संजू की इस गलती ने प्यार में खड़ी कर दी दीवार

संजय और माधुरी इस फिल्म से पहले ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। इस फिल्म की शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर हो रही थी ऐसे में दोनों को एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिल गया था। जिसका नतीजा ये रहा कि फिल्म में उनकी केमेस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दी। लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था। संजय और माधुरी दोनों के ही परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि संजय दत्त शादीशुदा थे। परिवार वालों ने दोनों को आगाह भी किया, लेकिन दोनों छुप-छुपाकर मिलते रहे।

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist