कार्तिक आर्यन है शादीशुदा! गुपचुप तरीके से की थी शादी…अब उनकी पत्नी ने खुद किया इस बात का खुलासा, जाने पूरी खबर

Bollywood

कार्तिक आर्यन अपकमिंग मूवी ‘फ्रेडी’ में उनके कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। इसमें कार्तिक के साथ अलाया एफ भी हैं। ट्रेलर में दिखाया गया था कि कार्तिक मूवी में डेंटिस्ट हैं और अपने अंदर गहरे राज छिपाए हुए हैं। कार्तिक ने उस वक्त को याद किया जब एक जुनूनी फैन उनके घर तक पहुंच गई थी.

वे उस घटना को याद करते हुए कहते हैं, ‘एक लड़की ने एक तस्वीर में मुझे अपने साथ एक मैरिड कपल के तौर पर दिखाया. वे इसे लेकर मेरे घर के नीचे खड़ी हो गई और दावा करने लगी कि हम दोनों शादीशुदा हैं. मुझे इसके बारे में बहुत बाद में पता चला. वह थोड़ा डरावना था. मैंने कहा, ‘हो क्या रहा है.’ (हंसते हुए)!’

जब एक्टर से उनकी जिंदगी के जुनून के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ अपनी फिल्मों, अपने काम और कटोरी (पालतू डॉगी) को लेकर जुनूनी हूं.’ उन्हें लवर ब्वॉय की इमेज के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक का अलग अंदाज नजर आएगा.

वे आगे कहते हैं, ‘मुझे इस बात की चिंता नहीं थी कि दर्शक मेरी भूमिका पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. वे बहुत चतुर हैं. हमने फिल्म से एक मिनी क्लिप जारी किया था जो लगभग एक मिनट लंबा था, लेकिन उन्होंने इसमें से छोटी-छोटी चीजें उठाईं और वास्तव में उनका आनंद लिया. मुझे खुशी हुई कि उन्होंने उन बातों पर ध्यान दिया, क्योंकि मैं भी फिल्मों को एक दर्शक की तरह देखता हूं. मुझे भी चौंकना और रोमांचित होना पसंद है.’ बता दें कि कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर को रिलीज होगी.

अपकमिंग मूवीज

‘फ्रेडी’ के अलावा कार्तिक आर्यन के पास ‘शहजादा’ फिल्म भी है, जिसमें वो कृति सेनन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी हैं, जिसमें कियारा आडवाणी हैं।

Rohit saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from BIT Moradabad. I am Capable to run Online Business and Now running live36daily Journalist