बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ ने बीते 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था| हालांकि इसके बावजूद भी इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा | वही एक्ट्रेस काजोल अपने इस फिल्म को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है और बात करें काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की कहानी की तो इस फिल्म में मां और बेटे की बॉन्ड को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है जहां पर एक्ट्रेस काजोल ने मां का किरदार निभाया है|
वहीं इस फिल्म का ट्रेलर जब सामने आया था तब फिल्म की सेंसीबिलिटी को काफी ज्यादा सराहा गया था आ गई इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान कैमियो रोल में नजर आए हैं और उन्हें लेकर भी जबरदस्त हैडलाइन बनी थी| बता दे फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया था उसमें आमिर खान कुछ सेकंड के लिए नजर आए थे हालांकि उनका कैमियो काफी ज्यादा पसंद किया गया|
दरअसल आमिर खान और काजोल की जोड़ी साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म फना में नजर आई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|वही इस फिल्म में केवल आमिर खान की ही झलक देखने को नहीं मिला बल्कि फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर में काजोल के 30 साल पुराने हीरो भी नजर आए हालांकि वह भी कुछ सेकंड के लिए| हम जिस हीरो की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कमल सदाना है जोकि 30 साल पहले काजोल की डेब्यू फिल्म में नजर आए थे|
#Kajol reunites with #KamalSadanah after 30 years on #Revathy’s Salaam Venky set@itsKajolD #Mumbai #Reunited #SalaamVenky #Trending #EntertainmentNews #BollywoodNews #ViralVideo pic.twitter.com/JMKUkuLjII
— Free Press Journal (@fpjindia) November 19, 2022
आपको बता दें आज से 30 साल पहले साल 1992 में काजोल की पहली फिल्म बेखुदी रिलीज हुई थी और इसी फिल्म से काजोल ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था | इस फिल्म में काजोल और कमल सदाना की जोड़ी खूब जमी थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट साबित हुई थी| वही इस फिल्म के अलावा कमल सदाना ‘राग’ , ‘तुझे ना देखूं तो चैन’ और ‘दिल चीर के देख’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं|
वही 30 साल बाद काजोल के साथ एक बार फिर से कमल सदाना को फिल्म पर्दे पर देखने को मिला है और इन दोनों को एक साथ देख कर फैंस बेहद खुश हैं| ‘सलाम वेंकी’ को रेवती ने बनाया है और इस फिल्म में कमल सदाना को वह एक अहम रोल देना चाहती थी और सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह नहीं चाहती थी कि यह खबर काजोल तक पहुंचे परंतु एक दिन कमल सदाना खुद फिल्म के सेट पर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग की|
वही इस तरह से कमल सदाना को फिल्म के सेट पर देखकर काजोल काफी हैरान रह गई और इस रियूनियन के दौरान वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गई | वही काजोल ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमल सदाना के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमल सदाना के साथ मुलाकात करती हुई नजर आ रही है|