बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल किसी न किसी तरह से सुर्खियों में छा ही जाती हैं। कुछ समय पहले वो अपने खुद के फ्लैट्स लेने की वजह से सुर्खियों में थी और अब वो एक पार्टी में नजर आई थीं, जहां उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ट्रोलिंग इस कदर की लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट कहना शुरू कर दिया और किसी ने उन्हें मोटी कहा। उन्हें अपनी एक ड्रेस के चलते बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने हालांकि इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।
Tags 22 years of ishq Aamir Khan ajay devgn Bollywood ishq ishq movie juhi chawla kajol Kajol Pregnancy News अजय देवगन आमिर खान इश्क काजोल जूही चावला बॉलीवुड
Check Also
सोनमने रणबीर आणि त्याची आई यांच्यातील अ’वै’ध सं’बं’धांचा केला पर्दाफाश, सोनम म्हणाली”आई आणि मुलगा दोघेही पण “
सोनम कपूर आहुजा जिचा जन्म ९ जून १९८५ रोजी भारतातील महाराष्ट्र राज्यातील मुंबई शहरात झाला, …