Breaking News

सीआईडी में इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी है इतनी खूबसूरत की सादगी देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

छोटे पर्दे पर आता जब सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों की आती है तब उसमें सीआईडी का नाम लोगों को खूब पसंद आता है क्योंकि यह एक ऐसा धारावाहिक था जिसने 15 सालों तक लगातार लोगों को सस्पेंस और थ्रिल के साथ रोमांचित किया था। शो में लोगों को एसीपी प्रद्युमन के अलावा अगर किसी कलाकार से सबसे ज्यादा लगाव था तो वह कलाकार थे इंस्पेक्टर अभिजीत जिन का किरदार आदित्य श्रीवास्तव नाम के कलाकार निभाते थे

जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। हाल फिलहाल में एक बार फिर से आदित्य श्रीवास्तव सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि आइए आपको बताते हैं कि कैसे लोगों ने जैसे ही उनकी खूबसूरत पत्नी मानसी को देखा है तो यह कहते नजर आए हैं कि यह तो बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह नजर आती है।

सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत जिसका किरदार आदित्य श्रीवास्तव निभाते थे हाल फिलहाल में वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं क्योंकि सीआईडी का प्रसारण बंद हुए 2 सालों से अधिक का समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी लोगों को इंस्पेक्टर अभिजीत याद है क्योंकि उन्होंने इतनी शानदार अदाकारी इस धारावाहिक में की थी कि उनकी छवि एक इंस्पेक्टर की ही बन गई है।

इस शो के अलावा आदित्य श्रीवास्तव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जिसमें वह पुलिस या सीआईडी की भूमिका में नजर आते हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी पत्नी मानसी की खूबसूरती की वजह से चर्चा में आ गए हैं और आइए आपको बताते हैं क्यों उनकी खूबसूरत पत्नी को देखकर लोग यह कह रहे हैं कि मानसी की खूबसूरती करिश्मा कपूर के जैसी नजर आती है।

सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत इन दिनों लंबे वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन वह फिल्मों में लगातार सक्रिय होकर आगे आने वाले समय में नजर आएंगे और हाल फिलहाल में लोगों को जैसे ही अभिजीत अपनी पत्नी के साथ में नजर आए हैं तो सभी लोग अभिजीत को छोड़कर उनकी पत्नी की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं

और लोगों को यह कहते देखा गया कि इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी भी बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह नजर आती है और वाकई में आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी की खूबसूरती ऐसी है कि उन्हें पहली बार में देखकर कोई भी यही कहता है कि यह बॉलीवुड की कोई हीरोइन है हालांकि इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना चाहती है और अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही समय बिताती नजर आती है।

About Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist

Check Also

सोनमने रणबीर आणि त्याची आई यांच्यातील अ’वै’ध सं’बं’धांचा केला पर्दाफाश, सोनम म्हणाली”आई आणि मुलगा दोघेही पण “

सोनम कपूर आहुजा जिचा जन्म ९ जून १९८५ रोजी भारतातील महाराष्ट्र राज्यातील मुंबई शहरात झाला, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *