अगर ऋतिक रोशन फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं’ तो में उनसे शादी करूंगी

अगर ऋतिक रोशन फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं’ तो में उनसे शादी करूंगी

Bollywood

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड और हॉट एक्टर में शुमार ऋतिक रोशन की फैन फोलोइंग का ग्राफ काफी हाई है। ऋतिक के लुक पर लाखों लड़कियां दीवानी हैं, जिसमें कई फिल्म इंडस्ट्री से ही वास्ता रखती हैं। अपनी वाइफ सुजैन खान से अलग होने के बाद से हाल ही में ऋतिक रोशन की डेटिंग की अफवाह सबा आजाद के साथ जुड़ी थीं, जहां मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दोनों को हाथों में हाथ पकड़े स्पॉट किया गया था, हालांकि दोनों की रिलेशनशिप की क्या सच्चाई है, वो वक्त के साथ ही पता लग पाएगा, लेकिन इस बीच एक ऐसी एक्ट्रेस भी जिन्होंने खुलेआम ऋतिक रोशन से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी। कौन हैं वो एक्ट्रेस जानिए….

एक्ट्रेस ने किया अपने प्यार का इजहार

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहले जहां वो एक मिस्ट्री गर्ल यानी सबा आजाद का हाथ पकड़े वो पैपराजी के कैमरों में कैद हुए थे, जिसके बाद साल 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान से अलग होने के बाद ऋतिक फिर से अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में आ गए थे। ऋतिक ने सबा आजाद के साथ अपने कथित लिंक-अप अफवाह के लिए जमकर सुर्खियां बटोरी है। वहीं अब ऋतिक के लिए पूर्व मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स गायत्री भारद्वाज ने अपने प्यार का इजहार किया है।

अगर ऋतिक रोशन फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं’ तो में उनसे शादी करूंगी

गायत्री भारद्वाज ने जताई शादी की इच्छा

गायत्री भारद्वाज ने ईटाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने प्यार पर खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन से शादी करने की इच्छा जाहिर की। गायत्री ने कहा कि ‘मैं ऋतिक रोशन से शादी करूंगी, अगर वह फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं।’ दरअसल इंटरव्यू के दौरान गायत्री ने कई चीजों पर बात की थी, जिसमें एक पर उन्होंने साफ अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वो ऋतिक रोशन से शादी करना चाहती हैं।

‘वह मेरे बचपन के क्रश रहे हैं’

इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड के दौरान जब गायत्री ने पूछा गया कि उस बॉलीवुड एक्टर का नाम बताएं, जिसे आप डेट करना चाहते हैं और एक बॉलीवुड अभिनेता जिससे आप शादी करना चाहोंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करना चाहूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह सिंगल हैं या नहीं। और मुझे लगता है कि मैं ऋतिक रोशन से शादी करना चाहूंगी, अगर वह फिर से सेटल होने के लिए तैयार हैं। वह मेरे बचपन के क्रश रहे हैं और इसलिए उन्हें नहीं छोड़ सकती।

अगर ऋतिक रोशन फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं’ तो में उनसे शादी करूंगी

जानिए कौन हैं गायत्री भारद्वाज

आपको बता दें कि गायत्री भारद्वाज ने प्री-नर्सरी में रहते हुए मिस इंडिया बनने का सपना देखा था और कड़ी मेहनत ने उन्हें फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2018 का ताज पहनाया। गायत्री की मां एक सायकॉलजिस्ट हैं और पिता पायलट हैं। उन्होंने डेंटल सर्जरी की पढ़ाई की है। दिसंबर 2020 में उन्होंने अपना पहला वेब शो ‘ढिंढोरा’ किया था। इसके अलावा वह जल्द एक बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist