बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। मालूम हो कि बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में जुटे हैं। रणबीर और आलिया स्टारर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड हो रहा है। इस फिल्म के बायकॉट की वजह रणबीर कपूर का लगभग 11 साल पुराना एक इंटरव्यू है। इस पुराने वीडियो में रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं।
‘मुझे बीफ पसंद है’, इंटरव्यू में बोले रणबीर कपूर:
दरअसल, इस दौरान रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है। ऐसे में नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। जिसके बाद से ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। हालांकि, एक्टर के फैंस का कहना है कि ये वीडियो एडिट किया गया है। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर का यह वायरल वीडियो फिल्म ‘रॉकस्टार’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस दौरान एक्टर अपने पसंदीदा खाने पर बात कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर कहते हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है। वो आगे कहते नजर आए कि मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है, डक (बत्तख) भी।’ हालांकि, इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एडिटेड है। रणबीर का यह वीडियो सामने आते ही एक वर्ग ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसपर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र, बिग बीफ गाय, रणबीर कपूर।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बीफ खाने वाला रणबीर कपूर हमारे हिंदू धर्म को प्रस्तुत कर रहा है।’
Initially, #Brahmastra was Dragon, “big beef-guy” #RanbirKapoor was Jalaluddin Mohd Rumi. In aftermath of Pulwama, Rumi became Shiva, @aliaa08 became Parvati, Dragon became Brahmastra. Yet dialogs of Hussain Dalal and songs retain Urdu, Sufiyana, Fanaa, Qismat Ka Sikandar, Rabba pic.twitter.com/0yeypRrzLg
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) August 28, 2022
9 सितंबर को सिनेमाघरों में लगेगी ‘ब्रह्मास्त्र’:
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में लगेगी। यह हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगे। ऐसे में मेकर्स के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में हर किसी की नजर इस फिल्म पर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में अपने मुंबई घर पर शादी की। शादी के दो महीने बाद ही आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की। आलिया और रणबीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली के सेट पर हुई थी। उस दौरान आलिया सिर्फ 11 साल की थी।
तब वह फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए ऑडिशन देने गई थीं। जबकि रणबीर उस समय वहां असिस्ट कर रहे थे। अलिया को रणबीर से पहली मुलाकात में रणबीर पसंद आ गए थे। उन्होंने कई शो के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि वह रणबीर कपूर से ही शादी करना चाहती हैं। आखिरकार इतने सालों बाद दोनों आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ आए, यही से दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।