एमपी के मंदसौर जिले में एक युवती अपने प्यार को पाने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई है। शुक्रवार की शाम उसने धर्म परिवर्तन कर शादी रचा ली है। मीडिया में खबरें आने के बाद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इकरा नाम की मुस्लिम युवती ने इशिका बनकर गायत्री मंदिर में अपने प्रेमी से शादी रचाई है। बताया जा रहा है कि युवती मुस्लिम है। प्रेमी के साथ में धर्म आड़े आ रही थी। इसके बाद युवती ने अपना धर्म बदलने का फैसला किया है। धर्म बदलकर युवती ने हिंदू लड़के से शादी कर ली है। युवती राजस्थान की रहने वाली है। शादी के बाद उसने कहा है कि अपने धर्म के लोगों से मुझे खतरा हो सकता है। इसलिए प्रशासन की टीम सुरक्षा उपलब्ध करवाए।
जोधपुर की मुस्लिम लड़की ने बदला धर्म, एमपी आकर हिंदू लड़के से रचाई शादी
इकरा ने इशिका बनकर मंदसौर के राहुल से शादी की है। इशिका मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली है। वहां राहुल का नानी घर है। तीन साल पहले राहुल अपनी नानी का घर गया था। राहुल की नानी और इशिका का घर पास में ही है। इशिका ने शादी के बाद बताया है कि छत पर घूमने के दौरान हम दोनों की नजरें मिली थीं और हम एक-दूसरे को दिल कब दे बैठें, यह पता ही नहीं चला।
मैं अपनी मर्जी से हिंदू बनी हूं
उदयपुर में की है कोर्ट मैरिज
लड़के के परिवार ने बहू का किया स्वागत
ऐसे हुआ धर्म परिवर्तन
राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। शादी से पहले इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया। पूर्व में हिंदू धर्म अपनाने वाले चैतन्य सनातनी ने बताया कि सभी नियमों का पालन करते हुए धर्म परिवर्तन करवाया गया है। साथ ही कोतवाली पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई थी। गायत्री मंदिर में शादी समारोह के दौरान कई समाजसेवी भी मौजूद थे।