भोजपुरी के इस गाने में बोल्डनेस की सभी हदें हुई पार! बर्फ पर रोमांस कर.., देखें Video

Bollywood

भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार और सिंगर पवन सिंह की फैन फॉलोइंग करोड़ों में होगी. पवन सिंह के लगभग सभी गाने जबरदस्त हिट साबित होते हैं. लेकिन पवन सिंह के इस गाने ने रोमांस की सभी हदों को पार कर दिया था. पवन सिंह के गानों (Garmi Ka Dehiya Me) की वजह से ही भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा को भी अच्छा खासा फेम मिला और आज वो कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

गाना देख छूट जाएंगे पसीने

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट और बोल्ड निधि झा (Nidhi Jha) और पवन सिंह की जोड़ी स्क्रीन पर जैसे आग ही लगा देती है. भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ का गाना ‘बरफ के पानी’ लोगों के बीच एक बार फिर से पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह और निधि झा की इंटेंस केमिस्ट्री और रोमांस देख लोगों के पसीने छूट जाते हैं. पहले आप भी इस वीडियो को जरूर देखें…

पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा का ये गाना हद से ज्यादा पॉपुलर है. इन दिनों इस गाने ने सोशल मीडिया पर दोबारा से तहलका मचाया हुआ है. इस गाने को अब तक जितने भी लोगों ने देखा है, इस जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया है.

आपको बता दें कि गाने को लाखों लोगों ने लाइक भी किया है. इस गाने में बोल्डनेस की हद तो तब पार हुई जब पवन सिंह और निधि ने बर्फ की सिल्ली पर लेटकर रोमांस किया.

बार-बार सर्च होता है ये गाना 

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार सर्च किया जाता है. इस गाने को पवन पांडे ने लिखा है और म्यूजिक छोटे ओम झा ने दिया है. ये गाना रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल (Viral) हुआ था और अभी तक लोगों के सिर से इस गाने का भूत नहीं उतर पाया है.

Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist