मोहब्बत गुस्सा-रूठना मनाना और फिर ब्रेकअप। एक-दूसरे के लिए तमाम सपने संजोने वाले जोड़े जब अलग होते हैं तो रोमांटिक रिश्तों का दर्दनाक अंत बहुत तकलीफ देता है। इस दौरान खुद को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था रवीना टंडन के साथ, जब वह अक्षय कुमार की मोहब्बत में गिरफ्तार थीं। रवीना टंडन आज भले ही अनिल थडानी के साथ शादीशुदा जिंदगी में खुश हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह अक्षय कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं। जब रवीना अक्षय से अलग हुईं तो वह यह गम बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं और टूट गई थीं। तो चलिए आज आपको दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हैं
90 के दौर की बात है जब फिल्म अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा की शूटिंग चल रही थी। उसी समय दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे। उस दौरा में दोनों के लव अफेयर के खूब चर्चे हुए। इनका प्यार परवान चढ़ने लगा और मोहरा भी सुपरहिट हो गई। दर्शकों ने भी दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया। मोहब्बत के चर्चों के बीच कई बार यह जोड़ी हाथों में हाथ डाले सड़कों पर भी नजर आई।
अक्षय ने फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही रवीना के साथ शादी का वादा किया था। कहा तो यह भी जाता है कि दोनों ने मंदिर में सगाई कर ली थी। अक्षय कुमार चाहते थे कि रवीना शादी के बाद फिल्मों में काम न करें। ऐसे में रवीना भी सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो गई थीं। लेकिन जब अक्षय की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी तो उनका नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा।
खिलाड़ियों का खिलाड़ी रिलीज होने के बाद एक शाम को पार्टी रखी गई। उसमें रवीना भी पहुंचीं थीं। लेकिन उस पार्टी में अक्षय का ध्यान रेखा की तरफ था और दोनों का इस तरह देर रात तक पार्टी करना रवीना को बिल्कुल पसंद नहीं आया। बस उस रात की यही एक गलती अक्षय और रवीना की मोहब्बत की कब्रगाह साबित हुई और रवीना ने अक्षय संग ब्रेकअप कर लिया। अक्षय का साथ छोड़ने के बाद 22 फरवरी 2004 में रवीना ने अनिल थडानी से शादी रचा ली।